तस्वीर: 06 इलेवन स्टार क्रिकेट टीमनगर प्रतिनिधि,गोड्डाशुक्रवार को गांधी मैदान में जिला क्रिकेट के सीनियर लीग मुकाबले में इलेवन स्टार व धमाका क्रि केट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर धमाका क्रिकेट क्लब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 10 विकेट खोकर 77 रन पर ही पवेलियन लौट गयी. बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार टीम ने तीन विकेट खोकर 16वें ओवर में ही 78 रन बना कर मैच जीत लिया.——————————-कुमार ऋषिकांत ने बनाये 27 रनआयोजन समिति के सदस्य अजीत कुमार ने बताया कि इलेवन स्टार के बल्लेबाज कुमार ऋषिकांत ने 27 रन, संतोष विराट सिंह ने 23 रन व रतन कुमार ने 13 रन बनाया. जबकि धमाका के बल्लेबाज सुनील कुमार ने 26 रन, गौतम कुमार ने 12 रन, प्रेम कुमार ने आठ रन बनाया.——————————-ऋषिकांत ने चटकाये चार विकेटशुक्रवार को मैच में गेंदबाजों का दिन रहा. इलेवन स्टार के गेंदबाजकुमार ऋषिकांत ने छह ओवर में दो मेडन ओवर डाल कर महज 21 रन खर्च कर महत्वपूर्ण चार विकेट चटकाया. जबकि इसी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी चंदन कुमार ने सात ओवर में दो मेडन ओवर डालकर मात्र 14 रन ही खर्च कर चार विकेट चटका कर इलेवन स्टार टीम को जीत के दरवाजे पर खड़ा कर दिया. वहीं धमाका टीम के नसीम ने एक, मुकेश ने एक, प्रदीप ने एक विकेट हासिल किया.——————————आज ब्लॉक इलेवन बनाम मारखन में मैचसमिति सदस्य अजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को ब्लॉक इलेवन बनाम मारखन क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जायेगा.इस दौरान वार्ड पार्षद रितेश कुमार, निर्णायक अनुज सिंहा व आशिष सिंह, स्कोरर अब्दुल हक, विनायक झा, अमित बोस आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
इलेवन स्टार ने धमाका को हराया
तस्वीर: 06 इलेवन स्टार क्रिकेट टीमनगर प्रतिनिधि,गोड्डाशुक्रवार को गांधी मैदान में जिला क्रिकेट के सीनियर लीग मुकाबले में इलेवन स्टार व धमाका क्रि केट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर धमाका क्रिकेट क्लब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 10 विकेट खोकर 77 रन पर ही पवेलियन लौट गयी. बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement