गोड्डा: बुधवार को गांधी मैदान में जिला क्रिकेट लीग का तीसरा मुकाबला रिलायंस क्रिकेट टीम के नाम रहा. गत वर्ष चैंपियन रही इलेवन स्टार टीम को रिलायंस ने करारी मांत दी. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन स्टार टीम ने 22 ओवर में 10 विकेट खोकर 97 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिलायंस क्रिकेट टीम ने मात्र पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर मैच जीत लिया. .
क प्तान अजय ने खेली 31 रनों की पारी रिलायंस क्रिकेट टीम लगातार बढि़या खेल दिखाते हुए मैच जीत रही है. इलेवन स्टार टीम के विरुद्ध रिलायंस के कप्तान अजय कुमार ने 31 रनों की नॉट आउट पारी खेली. जबकि सूरज पाठक ने 25 रन व मो बारिक अनवर ने 11 रन बनाया. वहीं इलेवन स्टार के कप्तान विजय कुमार ने 27 रन व सुरेंद्र कुमार ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया.
गेंदबाज मनीष ने चटकाया चार विकेट रोचक खेल में रिलायंस के गेंदबाज मनीष पंडित ने घातक गेंदबाजी करते हुए इलेवन स्टार के चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया. जबकि बारिक अनवर ने तीन विकेट व सिद्धार्थ ने दो विकेट चटकायें. इधर इलेवन स्टार के गेंदबाज रिशिकांत ने तीन विकेट, पंकज व सुरेंद्र ने एक -एक विकेट हासिल किया.
आज मारखन व ताज में होगा भिड़ंत आयोजन समिति सदस्य अजित कुमार ने बताया कि गुरुवार को मारखन क्रिकेट क्लब बनाम ताज क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जायेगा. इस दौरान समिति के अमित बोस, मो किरमान अंसारी, मुकेश कुमार, निर्णायक अजीत कुमार, अनुज कुमार व स्कोरर मो अब्दूल हक आदि उपस्थित थे.