21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंगटी में एक घर जलकर राख, हजारों का नुकसान

तस्वीर: 11 आग बुझाते ग्रामीणप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीथाना क्षेत्र के चपरी पंचायत के रिखियासन टोला में आग लगने से एक घर स्वाहा हो गया. गांव के सखीचंद रिखियासन के घर में सबसे पहले आग लगी. घर में रखा आवश्यक समान, वस्त्र व अनाज जलकर राख हो गया. आग लगने का कारणों का पता पीडि़त परिजनों को नहीं […]

तस्वीर: 11 आग बुझाते ग्रामीणप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीथाना क्षेत्र के चपरी पंचायत के रिखियासन टोला में आग लगने से एक घर स्वाहा हो गया. गांव के सखीचंद रिखियासन के घर में सबसे पहले आग लगी. घर में रखा आवश्यक समान, वस्त्र व अनाज जलकर राख हो गया. आग लगने का कारणों का पता पीडि़त परिजनों को नहीं लग पाया है. आग लगने से पीडि़त परिवार को तकरीबन 50 हजार की क्षति पहुंची है. वहीं टोले के नरेश रिखियासन व नकुल रिखियासन के घर को भी आंशिक क्षति पहुंची है. उपस्थित लोगों ने बताया कि दोपहर में आग लगी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझा कर अन्य घरों को नुकसान होने से बचा लिया.मुखिया ने दिलायी मददइस ओर मुखिया पिंकी देवी ने पहल करते हुए मामले की जानकारी सबसे पहले अंचल निरीक्षक विनय ठाकुर को दी. अंचल निरीक्षक द्वारा सबसे पहले पीडि़त परिवार को 20 किलो चावल, नकद राशि प्रदान की गयी. वहीं भाजपा नेता जयकिशोर महतो ने भी इस ओर पहल करते हुए पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाये जाने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें