-कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि -बापू के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प तसवीर-30 में माला पहनाते कांग्रेसीसंवाददाता, गोड्डास्थानीय कांग्रेस भवन में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बापू की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद थी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी महान साधक थे. उन्होंने देश को सत्य व अहिंसा का संदेश दिया. इस दौरान सच्चिदानंद साह, विनय कांत पंडित, ध्रुव सिंह, मो अब्बास रब्बानी, मो मुस्तफा, अमितेश जायसवाल, हिंमाशु शेखर, अभय जायसवाल, सोनी सिंह आदि मौजूद थे…………………………………………..शहीद स्तंभ पर बापू व जयप्रकाश को भी पुष्पांजलि दी तसवीर-31 में माला पहनाते, 32 में उपस्थित, 33 में जयप्रकाश नारायण को माल्यार्पण गोड्डा. राष्ट्रीय विभूति मंच के बैनर तले स्थानीय शहीद स्तंभ परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर खादी के सूत का माला पहना कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया. मंच सचिव राजेश झा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि विश्व के 135 देशों में महात्मा गांधी की पूजा की जाती है. कई देशों में उनके सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने के सिद्धांतों पर रिसर्च किया जा रहा है. वहीं सर्वजीत झा ने कहा कि बापू के सिद्धांतों पर चलना चाहिए. वहीं खादी भंडार के मैनेजर आनंदी यादव ने भी अपने विचार रखें. धन्यवाद ज्ञापन सीता राम राउत ने किया. मौके पर वीरेंद्र मंडल, निरंजन सिंह, गुलशन आरा, जेपी यादव, एन होदा, नजबुल, नवल मिश्रा, दिलीप यादव, जयप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे.
ओके::शहादत दिवस पर याद आये महात्मा गांधी
-कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि -बापू के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प तसवीर-30 में माला पहनाते कांग्रेसीसंवाददाता, गोड्डास्थानीय कांग्रेस भवन में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बापू की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद थी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी महान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement