-डोय सिमानपुर मार्ग में की छापेमारी-सभी साइकिल वाहक फरारप्रतिनिधि, मेहरमाबलबड्डा थाना पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर 20 साइकिल समेत ढ़ाई सौ क्विंटल कोयला जब्त किया है. इस दौरान सभी साइकिल चालक अपनी-अपनी साइकिल छोड़ भाग गये. थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर डोय सिमानपुर मार्ग से कोयला व साइकिल जब्त किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी जब्त सभी साइकिल व कोयला थाना में रखा गया है. ललमटिया से कोयला भेजा जाता है बिहारपुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ललमटिया खदान क्षेत्र से कोयला वाहक एक-एक साइकिल पर पांच से सात क्विंटल कोयला ढो कर मेहरमा के रास्ते बिहार के ईशीपुर बाराहाट, कहलगांव, कैरिया, ढोड़ा, धनोड़ा, सनोखर भेजते हैं. कोयला लदे वाहनों का परिचालन ठप प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों कोयला लदे वाहनों का परिचालन ठप है. खदान में माइनिंग समस्याओं को लेकर कोयला वाहन का परिचालन करीब 10 दिनों से बंद है. पुलिस करती है महज खानापूर्तिललमटिया कोयला खदान क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों कोयला के अवैध कारोबारी साइकिल से हजारों क्विंटल कोयला ललमटिया, मेहरमा, ठाकुरगंगटी व बलबड्डा थाना क्षेत्र से बिहार जाता है. पुलिस कोयला चोरी पर अंकुश लगाने में महज खानापूर्ति कर रही है. ————————————————-तस्वीर: 47 थाना में जब्त कोयला
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-बलबड्डा थाना पुलिस ने मारा छापा
-डोय सिमानपुर मार्ग में की छापेमारी-सभी साइकिल वाहक फरारप्रतिनिधि, मेहरमाबलबड्डा थाना पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर 20 साइकिल समेत ढ़ाई सौ क्विंटल कोयला जब्त किया है. इस दौरान सभी साइकिल चालक अपनी-अपनी साइकिल छोड़ भाग गये. थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर डोय सिमानपुर मार्ग से कोयला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement