गोड्डा : नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठगने के आरोपित मनोज कुमार झा को आदिवासी युवतियों ने गिरफ्तार करने की मांग की है. आवेदिका ललिता मुर्मू, सोनी कुमारी हांसदा, प्रमीला मुर्मू, रेणु मालतो एवं अंजलि कुमारी मुर्मू ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा से मिल कर नगर थाना कांड संख्या 369/14 के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है.
एसपी को दिये गये आवेदन में फरियादियों ने बताया कि आरोपित मनोज कुमार झा सहित अन्य आरोपित राजेश कुमार मुर्मू, स्वीकृति हांसदा एवं शीला टेरेसा टुडू ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दर्जन लड़कियों से 35 हजार की ठगी की है.
लड़कियों को फर्जी इंटरव्यू लेटर की कॉपी देकर बहाली का सब्जबाग दिखाया. लड़कियों ने पुलिस कप्तान को बताया कि न तो अब तक आरोपितों ने ठगी की राशि वापस की है और न ही आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार ही किया है. एसपी को आवेदन देकर सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी है.