इसके बाद मंत्री बिशनपुर, हरलाडीह, कुंडको, खुखरा, चिरकी व मधुबन पूजा पंडालों का जायजा लिया. उन्होंने एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारियों को समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद, बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ ऋषिकेश मरांडी, युवराज महतो, झरी महतो, अंबिका राय, विद्याभूषण मिश्रा, केशव पाठक, कैलाश अग्रवाल, सिंटू सिंह, अमर तुरी, गोवर्धन रजक, राधेश्याम मदक, संजय राम, महेश मरांडी, नंदकिशोर सिंह आदि मौजूद थे.
पपरवाटांड़ व बनियाडीह मेला का उद्घाटन
बनियाडीह और पपरवाटांड में दुर्गापूजा मेला का उद्घाटन सोमवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया. पपरवाटांड में मंत्री सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया. पपरवाटांड़ में जीएम गिरिश कुमार राठौर, पीओ जीएस मीणा, हरगौरी साव, कमलचंद साव, अर्जुन रवानी, मुखिया शिवनाथ साव, तेजलाल मंडल, कामेश्वर पासवान, जगत पासवान, मुन्नालाल सहित पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे. यहां के बाद मंत्री ने बनियाडीह मेला का उद्घाटन किया. मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, सचिव दिलीप पासवान, दिनेश यादव सहित अन्य मौजूद थे. कमेटी ने मंत्री व अन्य अतिथियों को सम्मानित भी किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

