गिरिडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो की उपस्थिति में गिरिडीह व गांडेय विधानसभा के अंतर्गत प्रतिनियुक्ति बीएलओ को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों के आलोक में पीपीटी व डमी प्रपत्रों के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण मिला. बीएलओ को गणन प्रपत्र, भावनाओं का मानकीकरण, नजरी नक्शा की टैगिंग, प्रपत्र 6, 7, 8, घोषणा प्रपत्र व पुनरीक्षण के हेतु मानक वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट के बारे में बताया गया. सभी बीएलओ को डमी प्रपत्रों में निर्धारित कॉलम व शर्तों की जानकारी दी गयी. गिरिडीह बीडीओ गणेश रजक ने भी संबोधित किया. शिविर में मास्टर ट्रेनर अरविंद कुमार, बिपिन राय एवं विजेंद्र सेठ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

