12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सड़े चावल की आपूर्ति पर पीडीएस संघ ने जतायी आपत्ति

Giridih News :पीडीएस संघ ने शुक्रवार को एजीएम, डीएसडी व अभिकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इसमें पीडीएस डीलरों ने सड़ा, नष्ट एवं अमानक चावल आपूर्ति किये जाने पर सख्त एतराज जताया और ऐसे चावल को डीलरों के यहां नहीं भेजने की मांग की.

पीडीएस संघ ने शुक्रवार को एजीएम, डीएसडी व अभिकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इसमें पीडीएस डीलरों ने सड़ा, नष्ट एवं अमानक चावल आपूर्ति किये जाने पर सख्त एतराज जताया और ऐसे चावल को डीलरों के यहां नहीं भेजने की मांग की. संघ ने कहा कि गोदामों से कई बार खराब और कीड़ा लगे चावल की आपूर्ति कर दी जाती है. इससे लाभुकों में आक्रोश फैलता है और डीलरों को अनावश्यक परेशानी होती है. लाभुक जब खराब चावल लेने से इनकार करते हैं तो उसका सीधा आरोप डीलरों पर होता है, जबकि गलती आपूर्ति व्यवस्था में होती है. पीडीएस के जमुआ संघ के अध्यक्ष मुकेश चौधरी व सचिव नंदलाल पांडेय ने कहा कि खराब चावल वितरण से डीलरों के खिलाफ शिकायतें बढ़ती हैं.

डीलरों को समाधान का मिला आश्वासन

उन्होंने मांग की कि गोदाम स्तर पर ही चावल की गुणवत्ता की सख्त जांच हो तथा सड़ा या नष्ट चावल तत्काल वापस कर दिया जाए. एजीएम मदन प्रसाद ने चावल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का भरोसा दिया. उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में खराब चावल की आपूर्ति नहीं की जायेगी. गलती से ऐसा चावल चला गया, तो डीलर तत्काल फोन कर चावल वापस कर दें, ताकि जिला ट्रांसपोर्ट को वापस किया जा सके. डीलरों को जमुआ के गोदाम से राशन सही वजन से उठाने को कहा.

डीलर संघ के जिलाध्यक्ष ने की सतर्क रहने की अपील

गिरिडीह डीलर संघ के अध्यक्ष राजेश बंसल ने कहा कि तीन माह का कमीशन इसी सप्ताह से मिलना शुरू हो जायेगा. डीलरों को हिदायत दी कि वे लोग राशन प्राप्त करके ही उसे ऑनलाइन करें, नहीं तो विभाग कभी भी उलझाकर परेशान कर सकता है. मौके पर उदय शंकर राय, जगरनाथ यादव, मोहन दास, सोना यादव, नारायण मंडल, बालेश्वर प्रसाद वर्मा, गीता देवी, मुरली राम, अर्जुन सिंह, मोहन वर्मा, विजय वर्मा आदि पीडीएस दुकानदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel