20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: बिहार NDA में दही-चूड़ा पॉलिटिक्स, क्या टूटने वाली है उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी? नाराज विधायकों की खास मुलाकात ने बढ़ाई हलचल!

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में टूट और जोड़ का खेल तेज है, लेकिन इस बार उपेंद्र कुशवाहा के एक बयान ने सियासी गलियारों में नई बहस छेड़ दी है. “कौन कहां टूट रहा, ये उस दल का मामला है, लेकिन टूटकर कहां जा रहा है, ये टूटने वाले का,” इस एक लाइन ने राजनीतिक संदेश भी दे दिया और विपक्ष पर तंज भी कस दिया.

Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दल-बदल और राजनीतिक उठापटक पर बेबाक टिप्पणी की.

उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी किसी को तोड़कर नहीं ला रही है, बल्कि जो लोग अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर आ रहे हैं, वे अपनी मर्जी से रालोमो में शामिल हो रहे हैं. उनके इस बयान को बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में बेहद अहम माना जा रहा है, जहां दलों के भीतर असंतोष और टूट की चर्चाएं लगातार सुर्खियों में हैं.

टूटना उस पार्टी का, जाना उस व्यक्ति का फैसला

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसी पार्टी में टूट हो रही है या नहीं, यह उस दल का आंतरिक मामला है. लेकिन जो व्यक्ति या नेता टूटकर कहीं और जाता है, वह उसका निजी और राजनीतिक निर्णय होता है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि रालोमो किसी को जबरन या प्रलोभन देकर नहीं ला रही है. पार्टी में जो भी आ रहा है, वह अपनी सोच और राजनीतिक दिशा तय करके आ रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को लेकर भी उपेंद्र कुशवाहा ने सकारात्मक रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस उद्देश्य से यात्रा पर निकले हैं, उसके लिए वे आभार व्यक्त करते हैं. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी स्थिति दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही है. उनके इस बयान को एनडीए के भीतर मजबूती और विपक्ष पर दबाव की राजनीति के रूप में देखा जा रहा है.

रालोमो में नए चेहरों की एंट्री

इसी प्रेस वार्ता के दौरान जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव डॉ. चंदन यादव सहित कई नेताओं ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा की सदस्यता ली. पार्टी कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रालोमो के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे पार्टी के संगठन विस्तार और जमीनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

नाराज विधायक और दही-चूड़ा भोज की राजनीति

इधर रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष से नाराज चल रहे विधायक रामेश्वर महतो और आलोक सिंह का भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के दही-चूड़ा भोज में शामिल होना भी सियासी संकेत दे रहा है. दोनों विधायकों ने नितिन नवीन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और इसे निजी संबंधों का हिस्सा बताया. उन्होंने यह जरूर कहा कि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए, लेकिन राजनीति में ऐसी मुलाकातें हमेशा चर्चा का विषय बन जाती हैं.

रालोमो में सब कुछ ठीक या अंदरूनी हलचल?

उपेंद्र कुशवाहा का बयान जहां पार्टी की स्थिति को मजबूत दिखाने की कोशिश करता है, वहीं नाराज विधायकों की गतिविधियां यह इशारा करती हैं कि अंदरखाने कुछ असंतोष भी है. बिहार की राजनीति में यह दौर बयानबाजी और मुलाकातों से आगे बढ़कर आने वाले समय में बड़े समीकरणों का आधार बन सकता है.

फिलहाल इतना तय है कि “कौन टूट रहा है और कहां जा रहा है” वाला सवाल अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि रणनीतिक चर्चा का केंद्र बन चुका है.

Also Read: पटना हॉस्टल कांड में SIT का गठन, NEET छात्रा मौत मामले में SSP ने क्या-क्या बताया?

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel