दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक पक्ष के मुकेश कुमार यादव ने आवेदन में कहा है कि उसके होटल में देर शाम को संजीव बर्णवाल के साथ लगभग दो दर्जन लोग पहुंचे और बिना कुछ बताये मारपीट व उत्पात मचाने लगे. गल्ला से 12 हजार निकाल लिया. ग्राहक उपेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर सोने की चेन और अन्य ग्राहकों को मारपीट कर नगदी छीन लिया. होटल में तोड़फोड़ से काफी नुकसान हुआ है. जब तक लोग जमा होते, उक्त लोग वहां से फरार हो गये. उसने 11 नामजद और आठ से दस लोगों को अज्ञात आरोपित किया है. वहीं, रात में जमा लोगों ने बेंगाबाद पुलिस पर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
भाड़े पर चल रहा है होटल
जबकि, दूसरे पक्ष के राजेश कुमार दुबे ने कहा है कि उक्त होटल की जमीन उसके नाम खरीदी हुई है. जमीन खरीदी के बाद दुकान का निर्माण कराया था. सिहोडीह निवासी संदीप लाल बर्णवाल, तिसरी निवासी अनिल कुमार यादव, मुकेश यादव ने मेरे दुकान में होटल संचालन का आग्रह किया. प्रतिमाह छह हजार रुपये किराये पर बात तय होने के बाद वर्ष 2022 में दुकान को किराये पर दिया. कुछ माह तक किराया दिया. इधर, छह माह पूर्व दुकान को खाली करने की बात कही गयी थी, लेकिन समय लेकर दुकान खाली करने से आनाकानी करने लगे. स्थानीय लोगों के समक्ष बात करने पर 10 जनवरी तक हरहाल में दुकान खाली करने का भरोसा दिया. कहा है उक्त दुकान में असामाजिक तत्वों को बैठाकर शराब परोसा जाता है. झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया जाता है. कहा षडंयत्र रचकर तोड़फोड़ कर उसे फंसाने की साजिश रची गयी है. शुक्रवार को बेंगाबाद पुलिस टीम होटल पहुंचकर जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

