देवरी प्रखंड में गुरुवार को नये वर्ष का जश्न रमणीक स्थल पर मनाया गया. घोरंजी पहाड़, कुंडा झरना, गुनियाथर, गीधाशिमर, सुखलजोरिया समेत अन्य क्षेत्रों में लोग पहुंचे और पिकनिक मनाया. बुधवार की रात 12 बजते ही नए साल का जश्न शुरू हो गया. पिकनिक को लेकर प्रखंड के बाजारों में मांस, मछली व मुर्गा आदि की खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से शाम तक बाजारों में खरीदारी चलती रही.
धनवार में रही चहल-पहल, पिकनिक स्पॉट में जुटी भीड़
नववर्ष पर लोग गोरहंद डेम, नौलखा डैम, नकटीटांड़, हदहदवा सहित उत्तरी डोरंडा, बल्हारा और महेशमरवा पंचायत के जंगल, नदी-नाले व पहाड़ियों में पिकनिक मनाया. ठंढ के बावजूद सुबह से ही बाजार की रौनक बढ़ गयी. मीट, चिकन और मछली सहित सब्जी और किराना की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. खरीदारी के बाद लोग पिकनिक मनाने गये. देखते ही देखते बाजार सुनसान हो गया. दिनभर नदी-तालाब के किनारे, खेतों और जंगल-पहाड़ों में जश्न का माहौल दिखा. लोग इस आनंद को अपने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते नजर आए, कुदरती सुंदर दृश्यों के साथ सेल्फी भी ले रहे थे.
डुमरी : नव वर्ष के आगमन को ले लोगों में दिखा उत्साह
प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. बुधवार की रात कई इलाकों में युवाओं की टोलियां डीजे की धुन पर थिरकती नजर आयी. रात में 12 बजते ही लोगों ने आतिशबाजी कर पुराने वर्ष को अलविदा कहा और नववर्ष का स्वागत किया. लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नये साल का जश्न मनाया. वन विभाग के समीप स्थित पहाड़ी में लोगों की भीड़ देखी गयी. लोगों ने नववर्ष की शुरुआत पूजा के साथ की. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने सुख-समृद्धि और शांति की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

