ग्रामीणों मे बताया कि लगभग दो साल में सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. लगातार काम नहीं हो रहा है. कभी एक, तो कभी दूसरी जगह काम किया जा रहा है. काम की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है. इसी का नतीजा है कि सड़क के साथ गार्डवाल भी बह गया. घनश्याम महतो, जोगेश महतो, गोपाल महतो आदि ने बताया कि संवेदक ने निर्माण में गुणवत्ता को ध्यान में नहीं रखा जाता है.
प्राक्कलन के अनुसार नहीं हो रहा काम
गार्डवाल में नाममात्र का सीमेंट दिया गया है. बालू से इसे भर दिया गया, जिससे गार्डवाल के साथ सड़क भी बह गया. अनियमितता का विरोध करने पर काम बंद किया जाता है, लेकिन जब काम शुरू होता है, तो प्राक्कलन का ध्यान नहीं रखा जाता है. इधर, हरलाडीह पंचायत के मंदनाडीह में पुलिया बह गयी, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

