12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मधुबन में आध्यात्मिक रूप से किया गया नववर्ष का स्वागत

Giridih News :जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि सम्मेदशिखर मधुबन में आध्यात्मिक तरीके से नववर्ष का स्वागत किया गया. जैन अनुयायियों ने बाबा भोमिया के दरबार में माथा टेक और पूजा-अर्चना कर नववर्ष की मंगलमय की कामना की.

यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जगह-जगह भक्ति जागरण व धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. नववर्ष को ले मधुबन में भक्ति की बयार बह रही है. यहां देश के विभिन्न राज्यों से जैन तीर्थयात्री पहुंचे हैं. पर्यटकों ने भी पूरी पवित्रता के साथ पारसनाथ पर्वत का दर्शन-वंदन किया. जैन श्वेतांबर सोसाइटी स्थित भोमिया बाबा मंदिर में भव्य पूजा हुई. भोमिया बाबा मंदिर में पूजा प्रक्षाल के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया. अन्य राज्यों व स्थानीय भजन मंडली ने भजन प्रस्तुत किया.

सबसे अधिक बोली लगाने वाले ने की पहली आरती

भक्ति भावना के साथ बाबा की आरती की बोली लगायी गयी. अधिक बोली लगाने वालों ने पहली आरती की. बुधवार की रात 12 बजते ही बाबा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा का दर्शन वंदन के बाद एक दूसरे को नववर्ष की बधाई व शुभकामना दी गई. वहीं नववर्ष के मौके पर स्थानीय लोगों ने भी भोमिया बाबा का दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत की है. आसपास के लोगों ने पवित्रता के साथ पारसनाथ पर्वत की यात्रा की है. नववर्ष के मौके पर भीड़ को देखते हए प्रशासन मुस्तैद रहा. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए वनवे लगाया गया. जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. क्षेत्र की पवित्रता व स्वच्छता को लेकर प्रशासन चौकस रहा.

बराकर नदी तट व नंदप्रभा मंदिर के आसपास भी रही भीड़

इधर, बराकर नदी तट व नंदप्रभा मंदिर के आसपास भी सैलानियों की भीड़ रही. गुरुवार की सुबह से ही युवा और परिवार वाले वनभोज के लिए बराकर पहुंचने लगे. इसी क्रम में संगमरमर की अद्भुत कलाकृतियों वाले आकर्षक जैन मंदिर को देखने भी लोगों की भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel