12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :पहली बार बड़की सरैया नगर पंचायत का होगा चुनाव

Giridih News :जिले के बड़की सरैया नगर पंचायत में निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट बढ़ने लगी है. अध्यक्ष पद से लेकर वार्ड पार्षद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार तैयारी में हैं. वैसे अभी तक नगर निकाय चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है.

बड़की सरैया नगर पंचायत का गठन वर्ष 2018 में हुआ है. इसमें बड़की सरैया पंचायत पूर्वी, पश्चिमी व उत्तरी पंचायत शामिल है. पहली बार यहां पर निकाय चुनाव होगा. निकाय चुनाव के बाद बोर्ड का गठन कर नगर पंचायत के विकास की रूपरेखा तैयार की जायेगी. पहली बार होने वाले चुनाव को लेकर दावेदारों के साथ-साथ लोगों में भी काफी उत्साह है. नगरपालिका निर्वाचक नामावली 2025 में दर्ज डाटा के तहत बड़की सरैया नगर पंचायत में पुरुष मतदाताओं की संख्या 7555 और महिलाओं की संख्या 6199 है. कुल 13,754 मतदाताओं हैं. यहां पर वार्डों की संख्या 12 है, जबकि 13 बूथ हैं. नगर पंचायत के मतदाता अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. वहीं, वार्डों के मतदाता वार्ड पार्षद चुनेंगे. चुनाव लड़ने वाले चुनाव तिथि की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. वैसे तुनाव लड़ने वाले कई लोग जनता और समर्थकों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं.

पेयजल व स्वास्थ्य व्यवस्था है बड़ी समस्या

बड़की सरैया नगर पंचायत में लचर पेयजल व स्वास्थ्य व्यवस्था बड़ा मुद्दा है. इस क्षेत्र में सरकारी स्तर पर जलापूर्ति व्यवस्था की कमी है. इससे जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल खस्ता है. व्यवस्था दुरुस्त करने मांग लोग कई बार कर चुके हैं, लेकिन समस्या समाधान पर समुचित पहल नहीं की गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि निकाय चुनाव से उनलोगों को काफी उम्मीद है. चुनाव होने पर विकास कार्यों को गति मिलेगी. वहीं, वार्डों तक विकास की रोशनी पहुंचेगी.

वार्ड पुरुष महिला कुल मतदाता

1 434 351 785

2 607 549 1156

3 11661071 2237

4 644628 1272

5 727 682 1409

6 699 647 1346

7 494 460 954

8 433 374 807

9 255 213 468

10 711 6351346

11 879 787 1666

12 506 484 990

पुरुष महिला कुल मतदाता

7555,619913,754I

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel