10गिरिडीह15-बैठक में शामिल लोग. जमुआ. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वर्ष 1925 में खरगडीहा आये थे. उनके यहां आने के सौ वर्ष पूरा होने पर जमुआ व खरगडीहा के लोगों ने शताब्दी समारोह मनाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर बुधवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय खरगडीहा बैठक हुई. अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सुंदर राम व संचालन राहुल कुमार साव ने किया. इसे लेकर प्रबंध समितियों का गठन किया गया. संयोजक सुंदर राम, अध्यक्ष सुनील कुमार साव, उपाध्यक्ष चीना खान, सचिव मो जुल्फिकार अली, उपाध्यक्ष सिकंदर कुमार, युवा मोर्चा का अध्यक्ष राहुल कुमार साव, उपाध्यक्ष अमन खान, सचिव चंदन कुमार वर्मा, संगठन सचिव मनीष कुमार भदानी, उप सचिव संजय शंकर साव कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, मीडिया प्रभारी आशीष भदानी चुने गये. सलाहकार समिति में मो आलम, रोहित दास, मुखिया दिवस कुमार, सुनील सिन्हा, प्रो शमीम, प्रो प्रफुल्ल कुमार, मुख्तार शेख, जहुरुद्दीन, जीवलाल साव व कृष्णा साव को रखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

