22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सतगुरु नानक प्रगटिया मिटी धुंध जग चानन होया…

Giridih News :सतगुरु नानक प्रगटिया मिट्टी धुंध जग चानन होया....नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाणे सर्वत दा भला, नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार जैसे धन-धन गुरुनानक देव जी महाराज के बोल वचन से गिरिडीह शहर भक्तिमय हो गया.

सतगुरु नानक प्रगटिया मिट्टी धुंध जग चानन होया….नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाणे सर्वत दा भला, नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार जैसे धन-धन गुरुनानक देव जी महाराज के बोल वचन से गिरिडीह शहर भक्तिमय हो गया. मौका था गुरुनानक देव जी के 556वें जन्मोत्सव का. बुधवार को भव्य रूप से गिरिडीह सिख समाज ने प्रकाश पर्व मनाया गया. इसको लेकर स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारे में जारी अखंड पाठ का समापन हुआ. इससे पहले सोमवार तक प्रभात फेरी और मंगलवार को नगर कीर्तन निकाला गया था. बुधवार को प्रकाश पर्व पर दिन व शाम में विशेष दीवान सजाया गया था. स्थानीय सतनाम सिंह रागी जत्था ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया.

आपसी भाईचारे का प्रतीक थे गुरुनानक देव

उपदेश देते हुए कहा कि गुरुपनानक देव जी आपसी भाईचारे के प्रतीक थे. उन्होंने विश्व में फैली कुरीतियों को दूर करने का काम किया था, इसलिए उनके बताये गये मार्ग पर चलने की जरूरत है, ताकि देश में भाईचारे का माहौल बना रहे. इस दौरान गुरुद्वारे कोआकर्षक तरीके से सजाया गया था. दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ शबद कीर्तन तीन बजे तक चला. इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया. लंगर में सिख समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लंगर का प्रसाद चखा. शाम में भी कई कार्यक्रम हुए. प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि गुरुनानक जयंती खुशियों और आनंद का उत्सव है. उन्होंने गिरिडीह वासियों को गुरुनानक जयंती की बधाई दी. सचिव सम्मी सलूजा ने कहा कि मन की बुराइयों से दूर करके इसे सत्य ईमानदारी व सेवा भाव से प्रकाशित करना ही प्रकाश पर्व है. प्रकाश पर्व में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की पत्नी श्वेता शर्मा शामिल हुईं और लंगर में अपना सेवा दी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रधान डाॅ गुणवंत सिंह मोंगिया ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया. इस मौके पर छोटे- छोटे बच्चों और महिलाओं ने भी कीर्तन किया गया. गुरुपर्व में रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, भाजपा नेता विनय सिंह, समेत अन्य गुरु महाराज का आशाीर्वाद लिया.

इनकी रही उपस्थिति

मौके पर डाॅ अमरजीत सिंह सलूजा, देवेंद्र सिंह, योग गुरु नवीनकांत सिंह, प्रभाकर सिंह, प्रमोद अग्रवाला, सरिता कंधवे, प्रेमलता अग्रवाल, पुष्पा शक्ति, आशा सहाय, आहना सिन्हा, रमेश सिन्हा झूल्लू, सावन कुमार, गुरदीप सिंह, उपेंद्र सिंह पप्पू, भुपेंद्र सिंह काका, चरणजीत सिंह, कुंवरजीत सिंह, अजींद्र चावला, ऋषि सलूजा, राजेंद्र सिंह बग्गा, परमजीत सिंह कालू, तरणजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, प्रिंस सलूजा, राजेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, कुशल सलूजा, बलविंदर सिंह, अनिता गंगा, सुनीता बरनवाल, पिंकी खेतान, प्रिंस सलूजा, हरमिंदर सिंह बग्गा, गुरुदीप सिंह बग्गा, रोमल सिंह, संदीप सिंह, सुधीर आनंद सहित काफी संख्या में सिख समाज के महिला-पुरूष और बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel