गावां के एक सोना-चांदी व बर्तन दुकान में तिसरी पुलिस ने गावां पुलिस के सहयोग से मंगलवार को छापेमारी की. गौरतलब है कि सोमवार को तिसरी के बरवाडीह पंचायत में तीन घरों से चोरी की वारदात हुई थी जहां सोना-चांदी, नगदी समेत बेशकीमती सामानों की चोरी हुई थी. मामले में तिसरी पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी किये गये सामान को गावां के सोना-चांदी दुकान में बेचा गया है. सूचना के बाद तिसरी पुलिस ने गावां थाना पुलिस के सहयोग से एक दुकान में सर्च अभियान चलाकर संचालक से पूछताछ की. हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है