9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मुख्य सड़क पर खड़े होते हैं यात्री वाहन, बस स्टैंड पड़ा वीरान

Giridih News :गावां का बस स्टैंड वीरान पड़ा है. इसका निर्माण लगभग दो दशक पूर्व करवाया गया था. पूरे परिसर की चहारदीवारी करवायी गयी थी. चहारदीवारी के अंदर यात्री बेड के अलावा महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय का भी निर्माण करवाया गया था. कुछ वर्षों तक वह वहां बसे और अन्य यात्री वाहन खड़े होते थे.

बाद में कुछ बस चालक यात्री उठाने की आपाधापी में बाजार में खड़ा करने लगे. देखा-देखी अन्य बसें व यात्री वाहन सड़क पर खड़े होने लगे. इससे बस स्टैंड उपेक्षित हो गया. उस समय दलील दी गयी, उक्त स्थल वीरान है. वर्तमान में बस स्टैंड के आसपास घनी आबादी हो गयी है. वहीं, यात्री वाहनों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

बिहार व बंगाल के लिए खुलतीं हैं बसें

गावां से कोलकाता, रांची, पटना, धनबाद, नवादा, झुमरी तिलैया समेत अन्य स्थानों के लिए बसें खुलतीं हैं. कुछ बसें देर रात गावां पहुंचती है. यहां वाहनों को गावां बाइपास में जगह-जगह खड़ाकर दिया जाता है. उक्त सड़त झारखंड को बिहार से जोड़ता है. इसलिए यहां दिन के अलावा पूरे रात वाहनों की आवाजाही होती रहती है. मुख्य सड़क पर वाहनों के खड़ा रहने से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कुछ वर्ष पहले गावां बाइपास में बस से आयी एक महिला के साथ छेड़छाड़ की भी घटना हो चुकी है.

बस स्टैंड चालू करने की मांग हुई तेज

बस स्टैंड को व्यवस्थित कर उसे चालू करवाने की मांग लंबे समय से की जा रही है. इसके लिए कुछ माह पूर्व विभाग को आवेदन भी दिया गया है. लोगों का कहना है कि इस समय वाहनों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. सड़क पर वाहनों के खड़े रहने से आवाजाही में काफी परेशानी होती है. अक्सर गावां बाइपास में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्टैंड में वाहनों का ठहराव नहीं होने के कारण पूरे परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं, यात्री शेड व शौचालय परिसर झाड़ियों से ढक गये हैं. पूर्व में यहां राजनैतिक सभाओं व अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन होता था, लेकिन वर्तमान में यह स्थल उपेक्षा का दंश झेल रहा है.

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

गावां बस स्टैंड चालू करवाने को ले गावां सीओ को कुछ माह पूर्व आवेदन दिया गया था. मामले को जिला परिषद की बैठक में भी उठाया गया है. इस दिशा में पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. वह पुनः संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर इस दिशा में बात करेंगे. यदि इस दिशा में ठोस पहल नहीं की गयी, तो आंदोलन किया जायेगा.

पवन चौधरी, जिप सदस्य

यात्री वाहनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से गावां में बस स्टैंड को चालू करवाना नितांत आवश्यक है. विभाग के द्वारा परिसर की साफ-सफाई के अलावा यात्री शेड, शौचालय आदि की मरम्मति करवाकर बस स्टैंड को चालू करवाने की दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए. इससे लोगों को राहत मिलेगी.

कन्हाई कुमार, मुखिया, गावां

बस स्टैंड चालू करने का हो रहा प्रयास : सीओ

गावां सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि बस स्टैंड चालू करवाने को ले वह प्रयास कर रहे हैं. स्टैंड में यात्री शेड, शौचालय आदि काफी जर्जर हो गये हैं. इसे चालू करवाने को ले विभाग को लिखा गया है. शीघ्र ही आवश्यक सुविधा बहाल होने के बाद इसे चालू करवा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel