शोभा यात्रा से पूर्व महिलाओं ने मंदिर परिसर में मां दुर्गा व एक-दूसरे के साथ सिंदूर लगाया. पूजा के दौरान भव्य मेला का भी आयोजन किया गया. बारिश के बावजूद भी मेले का लोगों ने आनंद उठाया. विभिन्न पूजा कमेटियों ने भगवती जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डांडिया नृत्य समेत शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुक्रवार को बगोदर दुर्गा मंदिर के पूजा पंडाल से मां की प्रतिमा का विसर्जन के लिए निकाली गयी, जो पूरे गांव, बगोदर बाजार, मंझलाडीह, सरिया रोड, नीचे बाजार का भ्रमण करते हुए बगोदर के शिवाला तालाब पहुंची. यहां मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. दुर्गापूजा संपन्न कराने में पूजा कमेटी की महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

