26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: मुखिया संघ में सरिया प्रमुख पर हुए हमले को लेकर आक्रोश, कार्रवाई की मांग

Giridih News: दोषी व्यक्ति पर अविलंब कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी. संघ के सदस्यों ने कहा गया कि यदि जल्द दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई नहीं की गयी, तो सरिया प्रखंड के समस्त जनप्रतिनिधि मिलकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. संघ ने प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की गरिमा और सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

सरिया प्रखंड की मंदरामो पूर्वी पंचायत में शुक्रवार को मुखिया संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता तथा संचालन अजय यादव ने की. बैठक में पिछले दिनों सरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख प्रीति कुमारी और उसके पति के साथ हुई हाथापाई और बदसलूकी की घटना की निंदा की गयी. कहा गया कि सरिया अंचल कार्यालय में पूर्व में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर उदय कुमार के द्वारा जनप्रतिनिधि पर हमला सरकारी कार्य में बाधा व दुर्व्यवहार जैसी घटना अशोभनीय है. दोषी व्यक्ति पर अविलंब कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी. संघ के सदस्यों ने कहा गया कि यदि जल्द दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई नहीं की गयी, तो सरिया प्रखंड के समस्त जनप्रतिनिधि मिलकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. संघ ने प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की गरिमा और सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसलिए अविलंब दोषी आरोपी की गिरफ्तारी हो, ताकिजनता के द्वारा चुने गये पंचायत प्रतिनिधियों के साथ इस तरह की घटना नहीं हो. मालूम रहे कि इस मामले में दोनों पक्षों के एक-दूसरे के विरुद्ध गंभीर आरोप लगा कर सरिया थाना में शिकायत की है. शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बैठक में मुखिया धानेश्वर साव, पिंकी देवी, अजय यादव, गयासुद्दीन अंसारी, पिंकी देवी, पिंटू यादव, बेबी देवी, हेमंती देवी, हेमलाल महतो, बालेश्वर मरांडी, सुनील साव, अशोक तुरी, मनोहर यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel