शहर की दो दर्जन प्रतिमाओं का विसर्जन मानसरोवर तालाब में किया गया. यहां पर नाव पर प्रतिमाएं विसर्जित की गयीं. गुरुवार को शहर के बड़की व छोटकी दुर्गा मंडप, स्टेशन परिसर, राजेंद नगर, मोहनपुर वन विभाग, अरगाघाट, बीबीसी रोड, महाबीर गली, सुरो-सुंदरी इंस्टीट्यूट की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. वहीं, पचंबा इलाके की प्रतिमा को स्थानीय तालाब में विसर्जित की गयी. इस दौरान हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां दुर्गा के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज रहा था. मानसरोवर तालाब समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, राजू पोद्दार, निरंजन गुप्ता, विनोद केशरी, अनुभव सिंह, विश्वनाथ स्वर्णकार आदि विसर्जन के दौरान सक्रिय रहे.
सुरो-सुंदरी इंस्टीट्यूट में महिलाओं ने किया सिंदूर खेला
प्रतिमा विसर्जन के पहले महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर लगाया व कोइछा भरा. इस दौरान महिलाओं ने सिंदूर खेला कर मां दुर्गा से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. इस दौरान लोग ढोल नगाड़ाें की धुन पर महिलाएं नृत्य करतीं नजर आयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

