18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :इमामबाड़ों में खड़े किये गये मोहम्मदिया निसान

Giridih News :मुहर्रम की सातवीं के मौके पर गुरुवार को कर्बला व इमामबाड़ों में फातिहा के साथ मोहम्मदिया निसान खडे किये गये. इस दौरान हुसैनी डंकों की आवाज व या अली-या हुसैन के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा.

मुहर्रम की सातवीं के मौके पर गुरुवार को कर्बला व इमामबाड़ों में फातिहा के साथ मोहम्मदिया निसान खडे किये गये. इस दौरान हुसैनी डंकों की आवाज व या अली-या हुसैन के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. शहर के मुस्लिम बाजार, हुट्टी बाजार, स्टेशन रोड, कुरैशी मोहल्ला, बरवाडीह, कोलडीहा, भंडारीडीह, पचंबा, बोड़ो, मोहनपुर समेत विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाकों में फातिहा के बीच मोहम्मदिया निसान खडे किये गये. इसको लेकर सुबह से ही बरवाडीह समेत अन्य कर्बला में खिचड़ा व अन्य पकवान का फातिहा हुआ. इस दौरान मोजाबिर के नेतृत्व में देश व समाज के अमन व चैन की दुआ मांगी गयी. कर्बला में फातिहा के बाद इमामबाड़ों में फातिहा हुआ. इस दौरान कर्बला मैनेजिंग कमेटी व अखाड़ा कमेटियों द्वारा कर्बला व इमामबाड़ों में सिरनी का वितरण किया गया. शाम को मोहम्मदिया निसान के साथ लोगों ने मोजाबिर के नेतृत्व में केला काटने की रस्म अदा की गयी. बरवाडीह कर्बला मैदान में आयोजित फातिहा के सफल आयोजन में कर्बला मैनेजिंग कमेटी के मो असदुल्लाह अजीमी, मो सरफुद्दीन, नसीम अंसारी, नौशाद अहमद, मो शम्श, मो एहसान आदि सक्रिय रहे. गांडेय. महेशमुंडा समेत विभिन्न कर्बला में फातिहा का आयोजन किया गया. महेशमुंडा स्थित कर्बला में कमेटी के मो रहमान, मो इम्तियाज, मो अनवर, मो शब्बीर, मो कुरबान, मो समशुल, मो इमरान अन्य के नेतृत्व में मोजाबिर ने फातिहा पढ़ा. इधर, कर्बला में फातिहा के बाद बड़कीटांड, पांडेडीह, सितलाटांड़, बैदाडीह, लोहारी, गांडेय, मंझिलाडीह, फुलजोरी, पहरीडीह, अहारडीह, गोराडीह, बरमसिया, डोकीडीह, परमाडीह, दलवाडीह, रक्सकुट्टो समेत मोहम्मदिया निसान खडे किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel