पीड़ित ने विधायक को बताया कि उक्त स्थान पर कई लोगों ने मकान का निर्माण करवाया है, लेकिन विभाग सिर्फ उसे निर्माण करने नहीं दिया जा रहा है. कहा कि वन विभाग के कर्मी निर्माणाधीन को ध्वस्त कर दिया. इस पर विधायक ने तत्काल डीएफओ, रेंजर और बीडीओ से दूरभाष पर बात की. कहा कि किसी गरीब आदिवासी परिवार के साथ अन्याय और अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि गरीबों के आवास निर्माण में बाधा ना डालें. वन विभाग गरीबों को तंग करना बंद करे. जहां हजारों एकड़ वन भूमि पर माफियाओं और पूंजीपतियों ने कब्जा कर रखा है, वहां कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन जब एक गरीब महिला अपना छोटा सा घर बनाना चाहती है, तो उसे उजाड़ दिया जाता है. कहा कि गरीबों पर अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

