23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं मिला गैस कनेक्शन, खाते में आ रही सब्सिडी

देवरी : उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन देने वाली कई अंत्योदय व पीएच कार्डधारी महिलाओं को डेढ़ वर्ष बाद भी गैस किट नहीं मिला है. इधर, प्रखंड के फतेहपुर गांव से एलपीजी गैस किट के लिए आवेदन जमा करनेवाली महिलाओं के आवेदन पर निर्गत गैस किट का लाभ दूसरी महिलाओं को […]

देवरी : उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन देने वाली कई अंत्योदय व पीएच कार्डधारी महिलाओं को डेढ़ वर्ष बाद भी गैस किट नहीं मिला है. इधर, प्रखंड के फतेहपुर गांव से एलपीजी गैस किट के लिए आवेदन जमा करनेवाली महिलाओं के आवेदन पर निर्गत गैस किट का लाभ दूसरी महिलाओं को दिये जाने का आरोप लगाया है. गैस किट नहीं मिलने के बाद भी आवेदकों के बैंक खाते में योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की राशि भी उनके खाते में क्रेडिट हो जाने का दावा भी कुछ महिलाओं ने किया है.

उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं ने संदेह जताया है कि उनके आवेदन पर दूसरी महिला को गैस किट दे दिया गया है, इसी कारण उनके खाते में राशि क्रेडिट हो रही है. गांव की मुन्नी देवी, भवानी देवी, फूलमती देवी, बबीता देवी आदि ने दावा किया है कि उज्ज्वला योजना के तहत उनके खाते में सब्सिडी की पूरी राशि क्रेडिट की गयी है, लेकिन आवेदन जमा करने के डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी गैस किट नहीं मिल पाया.

महिलाओं के मुताबिक डेढ़ वर्ष पूर्व देवरी व नावाडीह में संचालित एक गैस एजेंसी में आवेदन दिया था. मामले को लेकर लाभुक महिलाओं ने पदाधिकारियों को आवेदन देकर गैस किट उपलब्ध करवाने की मांग की है. इस संबंध में देवरी के आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. जांच में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें