गिरिडीह झंडा मैदान में किसान जनता पार्टी की हुई बैठक, अधिकारियों के प्रति जतायी गयी नाराजगी
किसान जनता पार्टी की बैठक मंगलवार को झंडा मैदान में हुई. बैठक में अंचल कार्यालय में बिना घूस लिए रैयत किसानों का काम नहीं करने के विरोध में धरना प्रदर्शन करने पर सरकारी अधिकारियों द्वारा षडयंत्र रचने व झूठा मुकदमा करके आंदोलनकारियों को जेल भेजने पर आक्रोश जताया गया. पार्टी के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बेंगाबाद व तिसरी अंचल सहित गिरिडीह जिला के कई अंचलों में भ्रष्टचार चरम पर है. पैसे की लालच में रजिस्टर टू में छेड़छाड़ कर गरीब व किसानों की जमीन भू-माफियाओं के नाम पर जमाबंदी की जा रही है. वहीं गरीब व किसान जब अपनी जमीन के प्लॉट की ऑनलाइन इंट्री, लगान रसीद निर्गत, दाखिल खारिज कराने व उत्तराधिकार दाखिल खारिज कराने के लिए जाते हैं, तो मोटी रकम की मांग की जाती है. कहा कि हेमंत राज में अंचल कार्यालय में घूस के बिना कोई काम नहीं होता है. सचिव विजय कुमार ने कहा कि अपना जायज काम बिना घूस का कराने के लिए किसान जब आंदोलन करता है तब भ्रष्ट अधिकारी झूठा आरोप लगाकर किसानों पर केस कर जेल भेज रहे हैं.बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में दासो मुर्मू, छत्रधारी सिंह, घनश्याम पंडित, बसिया टुडू, मालती देवी, नवी अंसारी, जहांगीर अंसारी, अनिल हेंब्रम, बीना बास्के, मुंशी मुर्मू, महादेव विश्वकर्मा, ठूडा हेंब्रम, बट्टू मरांडी, धनेश्वर मरांडी, धनेश्वर महतो, जसिंता, लालो मुर्मू, थांभी मंडल, रामेश्वर सिंह, चिंतामणि सिंह, ईश्वर मरांडी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

