एसी श्री बिरुवा ने बताया कि 2003 की मतदाता सूची के आधार पर बीएलओ सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करते हुए मतदाताओं का हस्ताक्षर के साथ मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रखंड के सभी 162 मतदान केंद्रों के बूथ लेबल एजेंटों की सूची जमा करने को कहा, ताकि संबंधित बूथों के एजेंट व बीएलओ के सहयोग से निर्वाचन कार्य के विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य संपन्न हो सके. कार्यक्रम में उपस्थित बीएलओ को तय समय सीमा के अंदर बूथों का नजरी नक्शा व की मैप तैयार कर अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीआरओ राधेश्याम राणा, ब्रह्मदेव पासवान, शशिकांत कुमार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, झामुमो के मोजाहिद अंसारी, पौलुस हांसदा, भाजपा के पंकज राम, भाकपा माले के मुस्तकीम अंसारी, राजद के संगम यादव, जाकिर अंसारी, मारसा सिलोमनि नाग, नीलम गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है