इस दौरान जगह-जगह भव्य मेले का आयोजन किया गया था. लेकिन, बारिश के कारण लोगों इसका आनंद नहीं उठा सके. झंडा चौक स्थित भगला काली मंदिर में शुक्रवार की शाम महिलाओं ने सिंदूर का खेला. ज्योति जलाकर नृत्य किया. मां दुर्गा से धन, वैभव, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगी. त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने दंडाधिकारी नियुक्ति किया था. पुलिस भी पूजा पडालों तथा चौक-चौराहों पर मुस्तैद दिखी.
झारखंडधाम में भक्तिभाव से हुई पूजा
प्रतिमा विसर्जन के साथ झारखंडधाम क्षेत्र में दुर्गापूजा संपन्न हो गया. झारखंडधाम, तारा, धुरैता, किसगो समेत अन्य स्थानों पर पूरे भक्तिभाव से मां दुर्गा की पूजा की गयी. शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने मां को विदाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

