33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह पुलिस की लोगों से अपील, सोशल मीडिया पर नहीं करे आपत्तिजनक पोस्ट

शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी संपन्न कराने को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.

गिरिडीह. शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी संपन्न कराने को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. गिरिडीह के एसपी एक ओर जहां खुद इलाके का भ्रमण कर लोगों से आपसी भाईचारा के साथ रामनवमी मनाने की अपील कर रहें हैं, तो दूसरी ओर विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. इसी कङी में गिरिडीह पुलिस ने गिरिडीहवासियों से अपील करते हुए कहा है कि रामनवमी के मद्देनजर किसी भी प्रकार से विधि व्यवस्था प्रभावित करने वाले, भावनाओं को भड़काने/ठेस पहुंचाने वाले, किसी प्रकार के संदेश, अप्रमाणिक जानकारी, भ्रामक मैसेज, तस्वीर, वीडियो इत्यादि सोशल मीडिया यथा-फेसबुक, ट्विटर (एक्स), व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर पोस्ट, अपलोड, शेयर न करें, जिससे जिले में शांति व्यवस्था-विधि-व्यवस्था भंग होने की संभावना हो. कहा कि गिरिडीह पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए है, उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध विधि-सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि गिरिडीह जिला में समाजिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करें. किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना अविलंब डायल 100/112 या 9693143157 (कंट्रोल रूम) पर या नजदीकी थाना या ओपी को दें.

महत्वपूर्ण नंबर

पुलिस अधीक्षक, एसपी – गिरिडीह – 9431706326

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय)-गिरिडीह – 8292804643

पुलिस उपाधीक्षक (साइबर)-गिरिडीह – 9431706270

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सदर गिरिडीह – 7319761126

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-खोरीमहुआ – 9431386930

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-डुमरी-8130318261

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सरिया-बगोदर – 9599692304

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें