मुफस्सिल थाना पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है. आरोपितों में सूरज देव पंडित, मालती देवी, सुरेश पंडित, मधु कुमारी, आरती कुमार, भुवनेश्वर पंडित और उसकी पत्नी शामिल हैं. बता दें कि बीते मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुंदाखुर्द में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें एक ही परिवार के छह लोगों को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट की घटना में भोला पंडित, मोहनी देवी, शिवानी कुमारी, बिजय पंडित, रेणु देवी और एक अन्य घायल हुए थे. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कार्रवाई हेतु पुलिस की टीम को लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है