8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : बालमुकुंद स्पंज फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आकर मजदूर की मौत

Giridih News : मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट पर धरना पर बैठे परिजन

Giridih News : गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरो स्थित बालमुकुंद स्पंज एंड आयरन फैक्ट्री में काम के दौरान मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक 28 वर्षीय राजाराम कुशवाहा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर का रहनेवाला था. हादसे की खबर सुनकर परिजन फैक्ट्री पहुंचे और मुख्य गेट के सामने मुआवजे की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. मृतक के भाई राधेश्याम कुशवाहा ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने रात करीब 11 बजे सूचना दी कि उनका भाई काम के दौरान घायल हो गया है. उसे गिरिडीह के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर धनबाद पहुंचे, जहां डॉक्टर ने राजाराम कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि राजाराम अपने पीछे पत्नी, आठ वर्षीया पुत्री और तीन वर्षीय पुत्र को छोड़ गया है. वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. गेट जाम की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन को समझाने का प्रयास की. जानकारी मिलने पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने सहायक श्रमायुक्त व श्रम विभाग के अधिकारियों को बालमुकुंद स्पंज एंड आयरन कंपनी से समन्वय स्थापित कर मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन के साथ वार्ता हुई.

पत्नी को मिलेगी 13500 रुपये पेंशन :

फैक्ट्री प्रबंधन के साथ लंबे समय तक चली वार्ता के बाद कुल एक लाख रुपये का नकद मुआवजा देने का निर्णय लिया गया. इसमें 50,000 रुपये दाह संस्कार और 50,000 रुपये अनुदान का है. इसके अतिरिक्त 16 लाख रुपये मजदूर के बैंक खाते में स्थानांतरित किये गये. साथ ही, इएसआइ के तहत मृतक की पत्नी को प्रतिमाह 13,500 रुपये की पेंशन देने की बात कही गयी. मुआवजे की घोषणा के बाद परिजन और अन्य लोग गेट से हटे. पुलिस ने मजदूर के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद उसे परिजन को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel