Giridih News : बगोदर. बगोदर बाजार में सड़क के किनारे बेतरतीब बाइक खड़ी किये जाने से आये सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. साथ ही जाम भी लग रहा है. ऐसे में मंगलवार को थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने एक अभियान के तहत बाइक चालकों को अपनी बाइक कैसे सुरक्षित रखें, सड़कें जाम न हो, इस पर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने इस दौरान बैंक के आसपास जो भी बाइक खड़ी होती है, उसके लिए विभिन्न मार्केट कॉम्पलेक्स के संचालक को बाइक पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि सड़क पर लावारिस अवस्था में बाइक खड़ी रहती है. अगर उसे अपने कॉम्पलेक्स के बाहर पार्किंग की सुविधा बहाल की जाये तो कई तरह से बाजार सुसज्जित रहेगा और वाहन चालक के साथ आम राहगीर को आने-जाने में सुविधा होगी. साथ ही पार्किंग के एवज में पांच-दस रुपये शुल्क भी निर्धारित रहेगी, जिससे बाइक की देख-रेख के लिए रखे गये एक व्यक्ति रोजगार भी मिलेगा. साथ ही बाइक चोरी की घटना नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

