डीसी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए आये. काफी संख्या में लोगों से मिलकर डीसी ने उनकी समस्याएं सुनीं तथा जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिया. कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों में मुख्य रूप से भूमि विवाद, मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी समस्या, दिव्यांगजन हेतु ट्राइसाइकिल की मांग, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन, राशन, भू अर्जन, पेयजल, अबुआ आवास योजना, शिक्षा विभाग व विद्यालय संचालन से संबंधित मुद्दे, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता व अन्य व्यक्तिगत व सामुदायिक समस्याएं थीं. डीसी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को राहत मिल सके. डीसी ने बताया कि मंगलवार व शुक्रवार के अलावा भी आमजन अपनी समस्याओं को लेकर समाहरणालय आकर संबंधित विभाग को अपना आवेदन दे सकते हैं, उनके आवेदन का त्वरित निराकरण किया जायेगा.
गांधी यात्रा शताब्दी समारोह पर हुई चर्चा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गिरिडीह यात्रा के आने के सौ वर्ष पूरा होन पर समारोहपूर्वक शताब्दी वर्ष मनाने का निर्णय लिया गया है. छह और सात अक्तूबर को गिरिडीह जिले के खरगडीहा और पचंबा के साथ-साथ गिरिडीह नगर भवन में भी कार्यक्रम होंगे. समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति ने डीसी श्री यादव से विस्तृत चर्चा की. इस दौरान कृष्णकांत ने बताया कि छह अक्तूबर को पदयात्रा खरगडीहा से शुरू होकर सात अक्तूबर को पचंबा पहुंचेगी. इसके बाद गिरिडीह शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. नगर भवन में सात अक्तूबर की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा संगोष्ठी, कवि सम्मेलन होगा. प्रतिभादियों को सम्मानित भी किया जायेगा. संगोष्ठी में आयुष चतुर्वेदी, निलोत्पल मृणाल, डॉ मनोज, डॉ योगेंद्र और डॉ अलका भाग लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

