बेंगाबाद सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, मोतीलेदा, महुआर, भलकुदर, मानजोरी, खुटरीधाम, खुरचुट्टा सहित अन्य दुर्गा मंदिरों की पूजा समितियों ने प्रतिमा विसर्जन संपन्न कराया. मंदिर प्रांगण में पूजा के बाद श्रद्धालु दुर्गा माता सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा लेकर तालाब घाट पहुंचे, जहां आरती के बाद महिलाओं की उमड़ी भीड़ ने नम आंखों से माता को विदाई दी. इसके बाद विधि-विधान के साथ प्रतिमाएं तालाब में विसर्जित की गयीं.
जयकारे से गूंजा उठा क्षेत्र
प्रतिमा विसर्जन के मौके पर माता के जयकारों से वातावरण गूंज रहा था. इधर, प्रशासन की ओर से प्रतिमा विसर्जन के मौके पर व्यापक प्रबंध किये गये थे. पुलिस मित्र के साथ-साथ तैराक दल भी तैयार थे. इधर, देर रात में मोतीलेदा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

