पचंबा थाना क्षेत्र के डरियाडीह के रहने वाले पांच लोगों को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों के द्वारा पचंबा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घायलों में 25 वर्षीय जुबेर अंसारी, 30 वर्षीय शाहीन प्रवीण, 59 वर्षीय मोहम्मद असगर अंसारी, 56 वर्षीय नसीमा खातून और 45 वर्षीय मोहम्मद हसनैन अंसारी शामिल है. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को दिए गये आवेदन में बताया गया है कि उनके पूर्वजनों द्वारा 1974 में जमीन खरीदा गया था जिस पर इस समय धारा 144 लगा हुआ है. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है