जामतारा, डुमरी, चंदनाडीह व परसाबेड़ा में गुरुवार को दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभा यात्रा निकली गयी. वहीं, शुक्रवार को ससरखो, नागाबाद, तेलखारा,और सुइयाडीह में यात्रा निकली. निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग, खाखीखुर्द, लक्ष्मणटुंडा व नगरी में गुरुवार और रोशनटुंडा में दो, निमियाघाट व पारसनाथ रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जित की गयी. बाजे-गाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
बारिश से हुआ मेले का रंग पड़ा फीका
इधर, लगातार दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने पूजा और मेला का रंग फीका कर दिया. मेले में अपेक्षित भीड़ नहीं दिखी. लोग समय से पहले ही अपने घरों को लौट गये. इसके कारण दुकानदारों में निराशा दिखा. इसरी बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

