Advertisement
हत्यारों की गिरफ्तारी को ले एसडीपीओ कार्यालय घेरा
भूख हड़ताल की दी चेतावनी राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र के बिशुनपुर निवासी मुसलिम अंसारी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वहां के महिला-पुरुषों ने मंगलवार खोरीमहुआ एसडीपीओ के धनवार कार्यालय का घेराव किया. आंदोलन माले के बैनर तले हुआ. घेराव के पूर्व लोगों ने खोरीमहुआ चौक से लेकर धनवार स्थित एसडीपीओ कार्यालय […]
भूख हड़ताल की दी चेतावनी
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र के बिशुनपुर निवासी मुसलिम अंसारी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वहां के महिला-पुरुषों ने मंगलवार खोरीमहुआ एसडीपीओ के धनवार कार्यालय का घेराव किया.
आंदोलन माले के बैनर तले हुआ. घेराव के पूर्व लोगों ने खोरीमहुआ चौक से लेकर धनवार स्थित एसडीपीओ कार्यालय तक माले सचिव किशोरी अग्रवाल की अगुआई में रैली भी निकाली. आंदोलन में मुख्य रूप से भाग ले रहे धनवार विधायक राजकुमार यादव ने स्थानीय प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए 20 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा कि अगर समय सीमा के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो एसडीपीओ कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे. कहा कि हत्याकांड में युधिष्ठिर तिवारी की गिरफ्तारी होने के बाद स्थानीय पुलिस को जो तेजी लानी थी, ये काम धनवार पुलिस नहीं कर रही है.
जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन: एसडीपीओ अनिल शंकर, पुलिस निरीक्षक अनूप कर्मकार व थाना प्रभारी नीरज सिंह ने विधायक को आश्वत किया कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. विधायक ने खोरीमहुआ एसडीपीओ को एक मेमोरेंडम देकर अनुमंडल क्षेत्र में हुई हत्या व अपराधों में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement