Advertisement
मुखिया समेत सात पर प्राथमिकी
बेंगाबाद : बेंगाबाद बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा व उनके सात परिजनों के खिलाफ बेंगाबाद थाना में हरिजन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छोटकीखरगडीहा के मनोज कुमार तुरी के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 16/17 के तहत मामला दर्ज करते हुए महेन्द्र […]
बेंगाबाद : बेंगाबाद बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा व उनके सात परिजनों के खिलाफ बेंगाबाद थाना में हरिजन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छोटकीखरगडीहा के मनोज कुमार तुरी के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 16/17 के तहत मामला दर्ज करते हुए महेन्द्र प्रसाद वर्मा, हरखु महतो, सुरेंद्र वर्मा, अनिल वर्मा, बिरेन्द्र प्रसाद वर्मा, बैजनाथ प्रसाद वर्मा, बासुदेव महतो को आरोपी बनाया गया है. आवेदन में मनोज तुरी ने जिक्र किया है कि उन्होंने छोटकीखरगडीहा पंचायत के असगंधो में 40 डिसमिल की जमीन को शनिचरी देवी से खरीदा था. जमीन खरीदने के बाद वे उक्त जमीन को जेसीबी मशीन से ट्रेंच कटवाकर सीमांकन कर रहे थे.
इस बीच वहां पर महेंद्र प्रसाद वर्मा व उनके सहयोगी पहुंचे और काम का विरोध करते हुए पांच लाख की रंगदारी मांगी. इस दौरान उसके साथ धक्का-मुक्की कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की कोशिश भी की. इस दौरान उसके पाॅकेट से पांच हजार रुपये भी निकाल लिये. इस संबंध में वाद संख्या 1653/16 के तहत न्यायालय में परिवाद दायर करवाया. वहीं थाना में एससी, एसटी अधिनियम के तहत केस किया गया है.
आरोप गलत, भू-माफिया की साजिश: इधर, महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि उक्त मामले में भूमाफियाओं ने मनोज तुरी को ढाल बनाने के लिए उपयोग किया है. यह मामला पूर्व से विवादित है और इसके खिलाफ में थाना में कांड संख्या 190/16 के तहत मैने केस किया है. अब बचाव के लिए व मेरी छवि को धूमिल करने के लिए मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement