गिरिडीह : भाजपा नेता प्रदीप शर्मा ने अपने पुत्र पर घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर भाजपा नेता ने नगर थाना को आवेदन दिया है. कहा है कि 6 अक्तूबर को वह अपनी बड़ी बहन से मिलने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर गये थे. घर में उनकी मां लीला शर्मा(87) और एक सुरक्षा गार्ड जीतेंद्र मिश्रा थे. 9 अक्तूबर को उसका पुत्र विक्रम शर्मा अपने साथ 6-7 लड़कों को लेकर घर पर पहुंचा. विक्रम ने उनकी मां से जबरन मुख्य द्वार का चाबी छिन ली और जेएच 11एच-2888 नंबर की बजाज डिस्कवर बाइक, अलमारी से हेंड ग्राइडिंग मशीन, ड्रील मशीन, गोदाम में रखा 140 बोरा सीमेंट लेकर चला गया.
नगर थाना प्रभारी बीरेन्द्र राम ने कहा कि भाजपा नेता ने अपने पुत्र पर घर में लूटपाट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चूंकि भाजपा नेता पर उनकी पुत्रवधू ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पूर्व में प्राथमिकी दर्ज करायी है और इस मामले की जांच चल रही है. प्रदीप की गिरफ्तारी पर अभी रोक है. ऐसे में सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्रदीप के आवेदन की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.