Advertisement
पीरटांड़ में मुखिया पति से भिड़ा युवक, ग्रामीणों ने मुड़ा सिर
मामला पीरटांड़ प्रखंड की पालगंज पंचायत के करपरदारडीह का ऑटो की चपेट में आकर बत्तख की मौत पर बढ़ा विवाद पीरटांड़. पालगंज पंचायत के करपरदारडीह में सोमवार को मुखिया पति से उलझना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक को ग्रामीणों ने पहले जमकर पीटा फिर उसका सिर मुड़ दिया और पूरे गांव में घुमाया. […]
मामला पीरटांड़ प्रखंड की पालगंज पंचायत के करपरदारडीह का
ऑटो की चपेट में आकर बत्तख की मौत पर बढ़ा विवाद
पीरटांड़. पालगंज पंचायत के करपरदारडीह में सोमवार को मुखिया पति से उलझना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक को ग्रामीणों ने पहले जमकर पीटा फिर उसका सिर मुड़ दिया और पूरे गांव में घुमाया. घटना सोमवार दोपहर की है. धान की खेती को देखते हुए मवेशियों को खुला नहीं छोड़ने की अपील एक ऑटो पर लाउडस्पीकर के जरिये की जा रही थी. मुखिया के निर्देश पर इस अपील में पालगंज मुखिया पति कोलेश्वर दास समेत कई वार्ड सदस्य और ग्रामीण भी ऑटो पर सवार थे. इसी दौरान प्रचार कर रहे ऑटो की चपेट में एक बत्तख आ गया.
बत्तख के मरने पर बत्तख मालिक करपरदारडीह निवासी रति दास एवं मुखिया पति कोलेश्वर दास में कहासुनी हो गयी. बात हाथापाई तक जा पहुंची. मुखिया पति से उलझते देख साथ के लोग नाराज हो गये और रति दास को पकड़ कर पीटने लगे. बाद में उसका सिर मुड़ कर गांव में घुमाया गया.
जानकारी मिली है : थानेदार
इस संबंध में पीरटांड़ थाना प्रभारी रुख्सार अहमद ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है,लेकिन शिकायत किसी ने नहीं की है. शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
युवक ने किया अभद्र व्यवहार : मुखिया पति
इस बाबत मुखिया पति कोलेश्वर दास ने कहा कि ऑटो के नीचे बत्तख के आने पर रति दास उग्र हो गया और अभद्र व्यवहार करने लगा. वह नशे में था और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हाथ चला दिया. इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने इस प्रकार का निर्णय लिया.
माफी के बाद भी नहीं बख्शा : मां
इधर इस संबंध में रति दास से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उसकी मां ने बताया कि वह गिरिडीह इलाज के लिए गया है. इस कारण उसका पक्ष नहीं मिल पाया. वहीं उसकी मां ने बताया कि उसके बेटे से गलती हुई तो उसने माफी भी मांगी, लेकिन इसके बाद भी उसे पीटा गया और लोगों ने उसके बेटे का िसर मुड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement