Advertisement
डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत
गांडेय/बेंगाबाद : गांडेय के फूलजोरी व बेंगाबाद के लोधरातरी में बने डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृत बच्चों में गांडेय थाना क्षेत्र के फूलजोरी निवासी इम्तियाज अंसारी का पुत्र असमुल अंसारी (10) व बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लोधरातरी निवासी कैलाश यादव की पुत्री गीता कुमारी (8) शामिल है. घटना से […]
गांडेय/बेंगाबाद : गांडेय के फूलजोरी व बेंगाबाद के लोधरातरी में बने डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृत बच्चों में गांडेय थाना क्षेत्र के फूलजोरी निवासी इम्तियाज अंसारी का पुत्र असमुल अंसारी (10) व बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लोधरातरी निवासी कैलाश यादव की पुत्री गीता कुमारी (8) शामिल है. घटना से दोनों गांवों में मातम है. बताया जाता है कि असमुल अंसारी बुधवार को प्राथमिक विद्यालय, फूलजोरी गया था. शौच के बहाने वह अपनी कक्षा से निकला.
विद्यालय से कुछ दूरी पर मनरेगा के तहत बने डोभा में फिसल कर इम्तियाज गिर गया. गहरा रहने पर वह पानी में डूब गया. मामले की सूचना बाद में लोगों को लगी. सूचना पर मुखिया जुनाब मियां, पंसस नाजिर हुसैन समेत भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों ने किसी तरह से छात्र के शव को बाहर निकाला. इधर सूचना के बाद बीडीओ कपिल कुमार समेत प्रशासनिक टीम गांव पहुंची और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. कहा कि प्रशासनिक स्तर पर मिलने वाली सारी सुविधाएं पीड़ित परिवार को दिलायी जायेगी.
इधर, बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लोधरातरी निवासी कैलाश यादव की पुत्री गीता कुमारी मंगलवार की शाम घर से निकली थी. काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
खोजबीन के दौरान परिजनों को गांव के बगल में बने डोभा में बच्ची का शव तैरते हुए मिला. सूचना पर रात में ही ग्रामीण जुट गये और शव को निकाला गया. बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधरातरी ऊपरटोला के तीसरी कक्षा में पढ़ती थी. मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया. बता दें कि 13 जून को भी जमुआ प्रखंड के शाली व धुरगड़गी में डोभा में डूबने से एक बच्चा व एक बच्ची की मौत हो गयी थी.
डोभा के पास पिंड व पौधारोपण की हो व्यवस्था : डोभा में डूब कर छात्र की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए गांडेय प्रखंड प्रमुख मनीषा पांडेय ने डोभा के पास पिंड या पौधारोपण की व्यवस्था पर जोर दिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी जिला प्रशासन से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement