स्वच्छ भारत मिशन. गिरिडीह में धूमधाम से मना ओडीएफ समारोह, बोले उपायुक्त
जिला के ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित 58 गांवों में रविवार को समारोह आयोजित किये गये. इसमें अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. गिरिडीह प्रखंड की सिरसिया पंचायत में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में डीसी ने कहा कि शौचालय के प्रयोग से ही गांव स्वच्छ होंगे.
गिरिडीह : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला के 58 गांव खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिये गये हैं. रविवार को गिरिडीह प्रखंड की सिरसिया पंचायत के शीतलपुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मुख्य अतिथि डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के संकल्प और श्रम से गिरिडीह के 58 गांव खुले में शौच मुक्त ग्राम बन गये. अब ग्रामीणों की जिम्मेदारी है कि इन शौचालयों का उपयोग सुनिश्चित करें, तभी विकास के द्वार खुलेंगे.
मां-बहनों के सम्मान से जुड़ा : डीसी ने कहा कि शौचालय का निर्माण केवल एक सरकारी योजना नहीं है, बल्कि यह लोगों के जीवन और माता-बहनों के सम्मान से जुड़ा विषय है.
निकली जागरूकता रैली : समारोह से पहले स्कूली छात्र-छात्राओं ने गिरिडीह अंचल कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकली. यह रैली शीतलपुर पहुंचकर कार्यक्रम में बदल गयी. मौके पर सदर प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार, सांख्यिकी पर्यवेक्षक राजेश कुमार पाठक, बीइइओ अबुल बफा, सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक, संजीत सिंह पप्पू, मुखिया फुल देवी समेत जिला जल व स्वच्छता मिशन के समन्वयक, स्कूली बच्चे व ग्रामीण थे.
स्वच्छता रैली निकाली : पीरटांड़: पीरटांड़ के ओडीएफ गावों में गौरव यात्रा निकाली गयी. चिरकी पंचायत के पथलघटिया व मधुबन के सिंहपुर में स्वच्छता रैली भी निकाली गयी. पथलघटिया में आयोजित कार्यक्रम में गिरिडीह के विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी ग्रामीण आबादी खुले में शौच जाने को विवश हैं. यह हमारे लिए शर्म की बात है. मौके पर पीरटांड़ के बीडीओ विकास राय, सीओ यशवंत नायक, जिप सदस्य सविता हांसदा, प्रखंड प्रमुख सिकंदर हेंब्रम, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शरद कुमार भक्त, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद चंद राय, सांसद प्रतिनिधि श्याम कुमार, विधायक प्रतिनिधि बबलू साव, बढन वर्मा, फलेंद्र सिंह, मुन्नालाल उपाध्याय, बालेश्वर यादव, पंचम सिंह, नरेंद्र राम, पीएमआरडीएफ आलोक कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान शौचालय निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले तीन उत्प्रेरक सुरेश राय, कौशल्या देवी व लीलावती देवी को सम्मानित किया.
नियमित प्रयोग का संकल्प : राजधनवार : धनवार की आदर्श ग्राम पंचायत गादी में गौरव यात्रा निकाली गयी. गादी में बीडीओ प्यारेलाल, सिंगारडीह तथा बरोटांड़ में एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी तथा अरगाली में सीओ जयवंती देवगम तथा एमओ वीरेंद्र कुमार की अगुआई में ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम में शरीक हुए. कोडरमा सांसद डा. रवींद्र कुमार राय भी गौरव यात्रा के दौरान गादी तथा बरोटांड़ पहुंचे.
नायकों का सम्मान : मौके पर एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी ने गौरव यात्रा को ऐतिहासिक क्षण बताया. कार्यक्रम को शिक्षाविद कैलाश नारायण देव ने भी संबोधित किया. स्वच्छ व शौचमुक्त पंचायत निर्माण में विशेष योगदान पर नायक की उपाधि के साथ विजय पांडेय, दामोदर राय, प्रदीप राय, नकुल राय, पवन विश्वकर्मा, उमाशंकर नारायण देव, राखी कुमारी, नंदनी कुमारी, विनायक सत्य, अविनाश सिंह आदि दर्जनों ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. शनिवार को स्कूली बच्चों के बीच हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल रहे अमर विश्वकर्मा, राखी कुमारी, धीरज पांडेय, पवन कुमार समेत कई बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.
इनकी थी उपस्थिति : कार्यक्रम में मुखिया गौरव नारायण देव, प्रमुख प्रतिनिधि सुबोध सिंह, बीइइओ पंडेरी बाई, अगणेश सोरेन, भाजपा नेता बसंत भोक्ता, सुनील अग्रवाल, सुबोध राय, अनिल राय, मुकेश साहा, महेंद्र राय, जयप्रकाश साहा, विनोद पांडेय, रामकिशोर सिंह, बालेश्वर यादव, मनोज पांडेय, विनायक सत्य, गौरव कुमार राय, सहिया, जलसहिया, शिक्षकगण, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा संस्था लोक पहल तथा तुलसी चेतना जागृति संघ के प्रतिनिधि थे.
गांवां में गौरव यात्रा : गावां : गावां पंचायत के दोनोसोत व हड़हड़ा तथा सेरुआ पंचायत के सिमरापताल व कोवाड़ में गौरव यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा, बीडीओ मो जहीर आलम, सीओ रवींद्र कुमार पांडेय, बीइइओ छक्कू लाल मुर्मू, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, उप प्रमुख नवीन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अधिकारियों ने अपने सड़क की सफाई की. मौके पर गावां मुखिया अनुरूपा देवी, सेरुआ मुखिया पार्वती देवी, जनार्दन सिंह, उमेश पांडेय, मीना देवी, श्यामसुन्दर सिंह, कपिलदेव सिंह, चंद्रदेव सिंह, इसराइल अंसारी, नकुल सिंह, जयदेव सिंह, अनिल कुमार समेत संबंधित पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
शौचालय उपयोग की अपील : तिसरी : तिसरी पंचायत के बुटबरिया, पंदनाटांड़, चिलगिली, जमुनियाटांड़ व गंभरिया में गौरव यात्रा निकाली गयी. पंदनाटांड़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रखंड प्रमुख नीलम देवी व बीडीओ मो कयूम अंसारी ने उद्घाटन किया. पंदनाटांड़ के मार्शिला हेम्ब्रम व प्रेम मरांडी, गंभरिया के रीना सिंह, जमुनिया की सुशीला टुडू, चिलगिली के तालो हांसदा सम्मानित किया.
नारों से गूंज उठे गांव : डुमरी : डुमरी प्रखंड की जामतारा पंचायत के पिपराडीह गांव में गौरव यात्रा निकाली गयी. मौके पर जिप अध्यक्ष राकेश महतो, प्रमुख यशोदा देवी, उप प्रमुख उषा देवी, कार्यपालक दंडाधिकारी राहुल देव, डुमरी बीडीओ मनोज कुमार, पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता जय प्रकाश महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे.