14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से बिजली के पोल और तार गिरने से उत्पन्न हुई समस्या

गांडेय : पिछले एक सप्ताह से ताराटांड़ व देवपुर फीडर से जुड़े प्रखंड के करीब सौ गांवों के लोग अंधेरे में रह रहे हैं. बीते शुक्रवार को आयी तेज आंधी-पानी से प्रखंड के महेशमरवा, गिरनियां, रक्सकुटटो, दुल्हडीह आदि क्षेत्रों में बिजली के कई पोल गिरने और तार टूटने से बिजली ठप है. विभाग को सूचना […]

गांडेय : पिछले एक सप्ताह से ताराटांड़ व देवपुर फीडर से जुड़े प्रखंड के करीब सौ गांवों के लोग अंधेरे में रह रहे हैं. बीते शुक्रवार को आयी तेज आंधी-पानी से प्रखंड के महेशमरवा, गिरनियां, रक्सकुटटो, दुल्हडीह आदि क्षेत्रों में बिजली के कई पोल गिरने और तार टूटने से बिजली ठप है. विभाग को सूचना देने के बाद भी अभी तक गड़बड़ी दूर कर विद्युतापूर्ति शुरू नहीं की गयी है. ग्रामीण सदानंद राम, युगल किशोर पंडित, जीतन पंडित, सच्चु बैठा, रघुनंदन चौधरी, कल्लु साव, भुनेश्वर गोस्वामी, अनिल राम, विपिन बोस आदि ने विभाग से अविलंब विद्युतापूर्ति शुरू करने की मांग की है.
दो-तीन दिन में दुरुस्त होगी व्यवस्था : टुडू : विद्युत विभाग के कनीय अभियंता भामा टुडू ने कहा कि पिछले सप्ताह आयी आंधी-पानी से दर्जनाधिक पोल व तार गिर गये हैं. बुधवार को भी आंधी से दर्जन भर पोल गिरने की सूचना है. विद्युत पोल व अन्य सामानों की मांग विभाग से की गयी है. सामग्री मिलने के साथ ही काम शुरू कर दिया जायेगा. संभवत: दो तीन दिनों में विद्युतापूर्ति दुरुस्त कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें