रांची : गिरिडीह के पारसनाथ पहाड़ पर शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गयी. दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग होती रही. नक्सलियों की गोली से झारखंड जगुआर का जवान मुकेश कुमार पहाड़िया घायल हो गया. मधुबन स्थित सीआरपीएफ-154 बटालियन के कैंप मेें प्राथमिक उपचार के बाद उसे हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया.
जानकारी के मुताबिक पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत चल रहे विकास कार्य में नक्सली रोड़ा उत्पन्न न करें, इसके लिए जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है.
शनिवार की सुबह पुलिस सर्च अभियान में निकली थी. पारसनाथ पर्वत स्थित डाकबंगला के नीचे जगुआर जवान मोरचा संभाले हुए थे. इसी बीच लगभग 20 की संख्या में नक्सलियों का दस्ता पहुंच गया और जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुन कर पहाड़ के दूसरे छोर पर तैनात कोबरा के जवान भी पहुंचे और उन्होंने भी मोरचा संभाल लिया. लगभग आधा घंटा तक फायरिंग होती रही, इसके बाद नक्सली पर्वत से निमियाघाट की ओर भाग गये.