Advertisement
विद्यालय की समस्या को ले रोड जाम
आक्रोश. विद्यालय प्रबंधन की बेरुखी से भाविमो के कार्यकर्ता आंदोलित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय खरगडीहा की समस्याओं की अनदेखी से आक्रोशित भारती विद्यार्थी मोरचा नामक संगठन के कार्यकर्ता मंगलवार को सड़क पर आ गये. संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमुआ थानांतर्गत खरगडीहा के खेदुआडीह मोड़ के पास दो घंटे तक सड़क को जाम रखा. जमुआ : […]
आक्रोश. विद्यालय प्रबंधन की बेरुखी से भाविमो के कार्यकर्ता आंदोलित
अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय खरगडीहा की समस्याओं की अनदेखी से आक्रोशित भारती विद्यार्थी मोरचा नामक संगठन के कार्यकर्ता मंगलवार को सड़क पर आ गये. संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमुआ थानांतर्गत खरगडीहा के खेदुआडीह मोड़ के पास दो घंटे तक सड़क को जाम रखा.
जमुआ : अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय खरगडीहा की कुव्यवस्था से नाराज भारती विद्यार्थी मोरचा ने मंगलवार की सुबह नौ बजे खेदुआडीह मोड़ के पास देवघर-जमुआ-तिसरी सड़क को जाम कर दिया.
जाम की सूचना पर सदलबल पहुंचे जमुआ थाना के पदाधिकारी रघुनंदन सिंह ने लोगों से जाम हटाने की अपील की, लेकिन कार्यकर्ता जिला कल्याण पदाधिकारी को बुलाने की जिद पर अड़े थे. इस दौरान मोरचा के सदस्य विद्यालय की अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे. पुलिस पदाधिकारी की अपील व परेशान लोगों की नाराजगी के बाद आंदोलनकारियों ने जाम हटा लिया.
विद्यालय संचालन में मनमानी का आरोप : जाम के दौरान आंदोलनकारियों ने खरगडीहा आवासीय विद्यालय के संचालन में मनमानी का आरोप लगाया. मोरचा वालों ने विद्यालय में बिजली के अभाव, भोजन में लापरवाही, नाइट गार्ड के अभाव जैसी कुव्यवस्था पर नाराजगी जतायी.
कहा कि विद्यालय प्रबंधन को कई बार मामले से अवगत कराया गया, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. मजबूरीवश उन लोगों ने सड़क को जाम किया. मौके पर मोरचा के सदस्य रामजी हाजरा, सुभाष चंद्र पासवान, राजकुमार दास, महेंद्र रजक, महेश दास, प्रकाश दास, मंसूर अंसारी, अरविंद पासवान, रवि कुमार, उमेश दास, मनोज हाजरा, सोनी राज, रितलाल दास आदि मुख्य रूप से वहां मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement