Advertisement
मधुमक्खियों के हमले में दर्जन भर घायल
बेंगाबाद. रनियाटांड़ गांव की घटना, ग्रामीणों के बीच मची अफरातफरी बेंगाबाद थाना इलाके के रनियाटांड़ गांव में रविवार की देर शाम को मधुमक्खियों के हमले में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को बेंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेंगाबाद : गांव के एक पुराने पेड़ में मधुमक्खियों का […]
बेंगाबाद. रनियाटांड़ गांव की घटना, ग्रामीणों के बीच मची अफरातफरी
बेंगाबाद थाना इलाके के रनियाटांड़ गांव में रविवार की देर शाम को मधुमक्खियों के हमले में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को बेंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेंगाबाद : गांव के एक पुराने पेड़ में मधुमक्खियों का छत्ता था. रविवार की शाम को किसी ने इस छत्ते पर पत्थर मार दिया. इसके बाद मधुमक्खियां ग्रामीणों पर टूट पड़ीं. भागने के क्रम में कई लोग मधुमक्खियों के शिकार हो गयेे. अचानक हुए इस हमले से गांव में अफरातफरी मच गयी.
लोग अपनी जान बचाने को लेकर इधर-उधर छुपने लगे. किसी ने घुसकर तो किसी ने कंबल ढंक कर जान बचायी. देर रात तक मधुमक्खियों का हमला जारी रहा. कई लोग गांव से बाहर निकल गये. चार-पांच घंटे के बाद मधुमक्खियां शांत हुईं. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. रात में ही लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मेले में मची भगदड़
सोमवार की शाम को भी ओझाडीह गांव में लगे मेले के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. मधुमक्खियों का हमला 10 से 15 मिनट तक जारी रहा. इससे मेले में भगदड़ मच गयी. लोग अपनी जान बचाने को लेकर इधर-उधर भागते नजर आये. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
ये हैं घायल
ननकू राम दास, पुष्पा कुमारी, मधु कुमारी, चंद्रकिशोर दास, विकास, कलवा देवी, गोविंद दास, मीना देवी, रोहनी देवी, प्रकाश दास, सोमरू दास सहित अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement