Advertisement
भक्ति में डूबा बनियाडीह
मंत्रोच्चार से सदर प्रखंड के बनियाडीह व आसपास का माहौल भक्तिमय हो उठा है. सुबह से देर रात तक बनियाडीह स्थित शिव मंदिर में आयोजित पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. गिरिडीह : यज्ञस्थल पर गुरुवार को कई अनुष्ठान किये गये . श्रीश्री 108 गोपाल पुरी बालक बाबा जी के दिशा-निर्देश […]
मंत्रोच्चार से सदर प्रखंड के बनियाडीह व आसपास का माहौल भक्तिमय हो उठा है. सुबह से देर रात तक बनियाडीह स्थित शिव मंदिर में आयोजित पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
गिरिडीह : यज्ञस्थल पर गुरुवार को कई अनुष्ठान किये गये . श्रीश्री 108 गोपाल पुरी बालक बाबा जी के दिशा-निर्देश पर यज्ञशाला में पूजन किया गया. मंडप की परिक्रमा करने को लेकर अहले सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा. यहां कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह, अकदोनी, कोपा, गांधीनगर, प्रेमनगर, पपरवाटांड़, चिलगा, करमाटांड़, सरहच्चा, सेंट्रल पिट समेत आसपास के इलाकों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
इधर, रासलीला देखने व श्रीरामचरित मानस पाठ सुनने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. राखी तिवारी का प्रवचन सुन लोग भाव-विभोर हो रहे है. महायज्ञ के सफल आयोजन में बबलू सरकार, अशोक सिंह, कन्हैया सिंह, नवल किशोर सिंह, विजय गोप, संतोष यादव, लालबीबी सिंह, मुरली गोप, मनोज शर्मा, प्यारी गोप, हेमलाल गोप, ज्ञानी दास, कृष्ण मोहन प्रसाद, प्रमोद यादव आदि जुटे हुए हैं.
कुरीतियों को दूर करना सबसे बड़ा यज्ञ : प्रेमाशखी
हीरोडीह. समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना ही सबसे बड़ा यज्ञ है. जरूरत मंदों की सहायता करना उनकी परेशानियों को मिल जुलकर सुलझाना प्रार्थना के समान है. उक्त बातें हीरोडीह थाना क्षेत्र के मुरखारी में आयोजित श्री-श्री 108 सती भगवती रामचरित शक्ति भवनात्मक महायज्ञ के छठे दिन बुधवार की संध्या अयोध्या से आये प्रेमाशखी ने रवचन में कही. कहा कि आज युवा वर्ग बड़ी तेजी से नशाखोरी की ओर बढ़ रहा है,जिससे बचना है.
नशाखोरी से बचने के लिए समाज को शिक्षित होना होगा. यज्ञ कमेटी के पूजारी मिथिलेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को तृप्ति शाक्या का कार्यक्रम है. यज्ञ को सफल करने में नवयुवक समिति के अध्यक्ष चंद्रदेव पंडित, शालीग्राम सिंह, नरेश पंडा, राजकुमार यादव, बलदेव पंडित, बासुदेव पंडा सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement