21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चालक ने दो युवकों को रौंदा

हादसा. नशे में धुत चालक की लापरवाही से दो घरों का चिराग बुझा जमुआ के कारोडीह की घटना आर्केस्ट्रा से घर जा रहे थे युवक आर्केस्ट्रा में भगदड़ भी मची थी गिरिडीह/जमुआ : नशे में धुत चालक की लापरवाही के कारण कारोडीह के दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मंगलवार की रात ढाई […]

हादसा. नशे में धुत चालक की लापरवाही से दो घरों का चिराग बुझा
जमुआ के कारोडीह की घटना
आर्केस्ट्रा से घर जा रहे थे युवक
आर्केस्ट्रा में भगदड़ भी मची थी
गिरिडीह/जमुआ : नशे में धुत चालक की लापरवाही के कारण कारोडीह के दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मंगलवार की रात ढाई बजे दोनों युवक कारोडीह से आर्केस्ट्रा देखकर घर जा रहे थे.
गिरिडीह का एक ट्रक चालक भी आर्केस्ट्रा से लौट रहा था. इसी क्रम में उसने पैदल जा रहे दोनों युवकों को धक्का मार दिया. अस्पताल ले जाने के क्रम में दोनों की मौत हो गयी. नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष मृतक दीपक चौधरी (22 वर्ष) के भाई मनोज कुमार पिता स्व भातु चौधरी के दिये बयान के अनुसार मंगलवार की रात को कारोडीह में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. उसके भाई के अलावा कारोडीह का रंजीत हाजरा (22 वर्ष) पिता स्व लाटो हाजरा भी आर्केस्ट्रा देखने गया था. बलगो का ट्रक चालक शंकर यादव भी गिरिडीह से एक ट्रक लेकर वहां पहुंचा था.
शंकर नशे में धुत था. रात 2.30 बजे दोनों पैदल ही घर जा रहे थे. नशे में धुत चालक शंकर ने ट्रक से दोनों को धक्का मार दिया और वाहन लेकर फरार हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में दोनों घायलों की मौत हो गयी.
जांचोपरांत कार्रवाई होगी : फर्द बयान लेने वाले नगर थाना के सअनि आई मरांडी ने बताया कि दीपक के भाई मनोज ने अपने फर्द बयान में बलगो के वाहन चालक शंकर यादव को दोषी बताते हुए कहा कि नशे में धुत शंकर ने ही दोनों युवकों को धक्का मारा, जिससे उकी मौत हो गयी. इधर, जमुआ प्रतिनिधि के अनुसार कारोडीह में आयोजित आर्केस्ट्र के क्रम में दो पक्षों में झड़प के बाद भगदड़ भी मची थी. जमुआ थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि इस मामले को लेकर फर्द बयान के आधार पर जांचोपरांत कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें