Advertisement
स्टीमेट के अनुसार कार्य करने का निर्देश
बिरनी : प्रखंड स्थित पड़रिया उमवि प्रांगण में लगे चापाकल की जांच करने बीइइओ घनश्याम साहू गुरुवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चापाकल की जांच की. साथ ही विद्यालय में बने शौचालय की भी जांच की. बीइइओ ने कहा कि ग्रामीणों की जागरूकता के कारण विद्यालय परिसर में चापाकल लगाया जा रहा है. इस संबंध […]
बिरनी : प्रखंड स्थित पड़रिया उमवि प्रांगण में लगे चापाकल की जांच करने बीइइओ घनश्याम साहू गुरुवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चापाकल की जांच की. साथ ही विद्यालय में बने शौचालय की भी जांच की. बीइइओ ने कहा कि ग्रामीणों की जागरूकता के कारण विद्यालय परिसर में चापाकल लगाया जा रहा है.
इस संबंध में विद्यालय के सचिव देवनारायण साहू ने कहा कि उनके पास बोरिंग कराने का स्टीमेट नहीं है. दूसरे विद्यालय में जिस तरह से बोरिंग की गयी, उसी आधार पर वे स्कूल परिसर में बोरिंग करा रहे हैं.
बता दें कि प्रभात खबर में बुधवार के अंक में प्रकाशित खबर के बाद डीएसइ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीइइओ को चापाकल लगाने के मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. इसी सिलसिले में बीइइओ श्री साहू स्कूल पहुंचे और मामले की जांच की. इस दौरान उन्होंने स्कूल में निर्मित शौचालय की भी जांच की. बीइइओ ने कहा कि 2.18 लाख की राशि में 2.14 लाख की निकासी हो गयी है.
बीइइओ ने सचिव देवनारायण साहू को 20 मार्च तक स्टीमेट के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया. स्टीमेट के अनुसार कार्य कराने की जिम्मेवारी ग्राशिस अध्यक्ष रामसहाय यादव को सौंपी गयी. मौके पर ग्रामीण रणधीर मोदी, पप्पू मोदी, राजदेव साव, राजेश कुमार यादव, सुनील दास, दिनेश दास, रोहित मोदी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement