Advertisement
बेको के युवक की पंजाब में मौत
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के बेको भंडार टोला निवासी रवि कुमार महतो (23) की मौत पंजाब में हो गयी. उसका शव रविवार को पैतृक गांव बेको लाया गया. सूचना पाकर बगोदर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, जिप सदस्य गजेंद्र महतो, बेको पूर्वी के मुखिया टेकलाल चौधरी मृतक के घर पहुंचे़ शव लेकर पहुंचे कंपनी […]
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के बेको भंडार टोला निवासी रवि कुमार महतो (23) की मौत पंजाब में हो गयी. उसका शव रविवार को पैतृक गांव बेको लाया गया. सूचना पाकर बगोदर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, जिप सदस्य गजेंद्र महतो, बेको पूर्वी के मुखिया टेकलाल चौधरी मृतक के घर पहुंचे़ शव लेकर पहुंचे कंपनी के लोगों ने बताया कि रवि कुमार महतो पंजाब के ट्रांसमिशन लाइन की कंपनी प्रखर सॉल्युशन में काम करता था़ 18 फरवरी की शाम टावर से गिर कर उसकी मौत हो गयी़
पूर्व विधायक श्री सिंह ने कंपनी के ठेकेदार को बुलाकर मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये नगद दिलवाया. साथ ही दो दिनों में और एक लाख रुपये देने की बात कही. मौके पर बगोदर प्रखंड प्रमुख मुश्ताक अंसारी, पवन कुमार महतो, बेको पूर्वी मुखिया टेकलाल चौधरी, हेमलाल महतो, हीरामण महतो, चंद्रदेव महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement